देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार 700 से ज्यादा हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 46 हजार 711 कंफर्म केस की पुष्टि हो चुकी है. इसमें 1583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि रिकवरी रेट 27 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. अब तक 13 हजार 161 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.