कोरोना के मामले बढ़कर हुए 46, 711, अब तक 1,583 मौतें

Hindi Gaurav :: 05 May 2020 Last Updated : Printemail

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार 700 से ज्यादा हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 46 हजार 711 कंफर्म केस की पुष्टि हो चुकी है. इसमें 1583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि रिकवरी रेट 27 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. अब तक 13 हजार 161 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

comments powered by Disqus